Maharashtra election: Sharad Pawar ने Sonia से मिलने के बाद कही ये बड़ी बात | वनइंडिया हिन्दी

2019-11-04 621

NCP Chief Sharad Pawar met to Sonia Gandhi in Delhi on Monday. After meeting Sharad Pawar said I briefed her on the political situation in Maharashtra. We have not discussed exactly about the formation of government. Sharad Pawar said People have given us a mandate to sit in opposition. Neither have we spoken to Shiv Sena nor have they spoken to us.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सियासी उठापटक के बीच सोमवार को दिल्ली में एनसीपी चीफ शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इसके बाद शरद पवार ने कहा है कि अभी उनके पास सरकार बनाने के लिए नंबर नहीं हैं। जनता से उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी-शिवसेना को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है लिहाजा सरकार बनाने की जिम्मेदारी उन पर है। शरद पवार से जब पूछा गया कि क्या शिवसेना का सीएम बनाने के लिए एनसीपी समर्थन देगी। तो इसके जवाब में पवार ने कहा कि हमसे किसी ने अभी तक पूछा ही नहीं है। शिवसेना से अभी तक किसी ने हमसे बातचीत नहीं की है।

#Maharashtraelection #SharadPawar #SoniaGandhi

Videos similaires